देहरादून
आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भंग कर दिया गया है। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के महामंत्री संदीप पाठक द्वारा उत्तराखंड प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है और उन्होंने कहा है कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। आज ही से सभी प्रकल्पों एवं प्रकोष्ठों को भंग समझा जाए। उन्होंने सभी पदाधिकारी , प्रकोष्ठ अध्यक्षों आदि का धन्यवाद किया कि उन्होंने बहुत ही बखूबी से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)