
लालकुआं। त्यौहारी सीजन देख पुलिस ने आज कोतवाली परिसर में अमन कमेटी की बैठक का आयोजन कर सभी वर्ग के लोगों के सुझाव लिए और कानूनी नसीहत दी।

कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा रामलीला, दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहार का सीजन है इसलिए किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए और अपराध से दूर रहना होगा।
उन्होंने कहा नशा और जुवा बाजी की गई तो पुलिस अपना काम करेगी इसलिए जनता अपराध से दूर रहकर त्यौहार का आनंद ले।
इसके अलावा उन्होंने सभी दुकानदारों और सुनारों से सीसी कैमरे लगाने को कहा।
इस बैठक में लालकुआं, बिंदुखत्ता, मोटाहल्दू, हल्दूचोड के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)