Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

राजीवनगर प्रथम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ने बांटा बोनस! केशर देवलिया के कार्यकाल में बढ़ा लाभांश प्रतिशत…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। राजीवनगर प्रथम स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान हरीश चंद्र गुर्रानी को मिला। इसके अलावा समिति अध्यक्ष केशर देवलिया को भी अच्छे उत्पादक का पुरस्कार मिला।

समिति सदस्य और उत्पादकों को बोनस वितरण के साथ उपहार स्वरूप बर्तन भी दिए गए। समिति के जीवन खर्कवाल ने भी उत्पादकों को बोनस की बधाई दी, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व उत्पादक मौजूद रहे। समिति सचिव लक्ष्मण अधिकारी ने पूरा विवरण प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी...

समिति के अध्यक्ष केशर देवलिया के कार्यकाल में समिति का लाभ अन्य अध्यक्ष की तुलना में बढ़ा है। इसके लिए उत्पादकों ने अध्यक्ष केशर देवलिया को बधाई भी दी है।

पिछले अध्यक्ष द्वारा दिए गए ऋण की वसूली न होने पर उत्पादकों ने संघ सुपरवाइजर से वसूली की मांग की है। उत्पादक बोले संघ के सुपरवाइजर बोनस में महंगे उपहार तो ले जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की जिम्मेदारी वह अपनी नहीं समझते, जिससे अधिकांश समितियों में लाखों रुपए की गड़बड़ी हो रही है। इसके अलावा डॉक्टर के समय से न आने जैसी कई समस्या उत्पादकों ने रखी।

यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...

उत्पादक बोले नैनीताल दुग्ध संघ सुपर विजन करने वाले सभी कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करे। लोग बोले उत्पादक की समस्या का समाधान होना चाहिए।

Ad
Ad
Ad
Ad