बिंदुखत्ता। राजीवनगर प्रथम स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में बोनस वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान हरीश चंद्र गुर्रानी को मिला। इसके अलावा समिति अध्यक्ष केशर देवलिया को भी अच्छे उत्पादक का पुरस्कार मिला।
समिति सदस्य और उत्पादकों को बोनस वितरण के साथ उपहार स्वरूप बर्तन भी दिए गए। समिति के जीवन खर्कवाल ने भी उत्पादकों को बोनस की बधाई दी, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व उत्पादक मौजूद रहे। समिति सचिव लक्ष्मण अधिकारी ने पूरा विवरण प्रस्तुत किया।
समिति के अध्यक्ष केशर देवलिया के कार्यकाल में समिति का लाभ अन्य अध्यक्ष की तुलना में बढ़ा है। इसके लिए उत्पादकों ने अध्यक्ष केशर देवलिया को बधाई भी दी है।
पिछले अध्यक्ष द्वारा दिए गए ऋण की वसूली न होने पर उत्पादकों ने संघ सुपरवाइजर से वसूली की मांग की है। उत्पादक बोले संघ के सुपरवाइजर बोनस में महंगे उपहार तो ले जाते हैं लेकिन किसी प्रकार की जिम्मेदारी वह अपनी नहीं समझते, जिससे अधिकांश समितियों में लाखों रुपए की गड़बड़ी हो रही है। इसके अलावा डॉक्टर के समय से न आने जैसी कई समस्या उत्पादकों ने रखी।
उत्पादक बोले नैनीताल दुग्ध संघ सुपर विजन करने वाले सभी कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करे। लोग बोले उत्पादक की समस्या का समाधान होना चाहिए।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…