Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भीमताल: अब बहुरेंगे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के दिन ? क्या पूरन की मेहनत लाएगी रंग! पढ़ें भीमताल कार्यालय रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

*लंबे समय से अनदेखी का शिकार पंडित दीन दयाल पार्क का अब होगा सौंदर्यीकरण**सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की बार-बार माँग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया पार्क का दौरा और स्टीमेट बनाने की हुई तैयारी*

भीमताल। पर्यटन नगरी पार्किंग समीप पंडित दीन दयाल पार्क लंबे समय से देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण की कमी के कारण बड़े अभाव में बिखरा पड़ा हुआ है, पार्क में टूटी रैलिंग, बैंच पड़ी हुई है, उचित रख-रखाव के अभाव में पार्क बदहाली के आंसू बहा रहा था l

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...

पार्क का प्रवेश द्वार, दीवारें, प्रतीक्षालय रंग पुताई नहीं हो पाने के कारण बिलकुल बदरंग पड़े हुए है, पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति विराजमान हैं और इन्ही के नाम से सरकार राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत कई योजना भी चला रही है फिर भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं था।

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि 2016-17 से लगातार पार्क के सौंदर्यकरण, उचित साफ-सफाई एवं देख-रेख की माँग विभागों, जिला प्रशासन से कर रहे थे कई बार स्वयं नगर के युवा शक्ति के साथ इस पार्क की साफ-सफाई कर विभागों एवं जिला प्रशासन को भी चेताया था जिसके फलस्वरुप आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पार्क का निरीक्षण, नाप-नपाई कर पार्क के रंग-पुताई, बैच-रैलिंग निर्माण और सौंदर्यीकरण हेतु स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की तैयारी की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...

जिसमें एस.डी.ओ. दिनेश सिंह रावत, सहायक अभियंता शंकर राम, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, नरेश भगत, नित्यानंद पलड़िया, दुर्गा दत्त पांडेय, राहुल कुमार हरेंद्र सिंह रावत आदि थे ।

Ad
Ad
Ad
Ad