Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड हाईकोर्ट की नई चीफ जस्टिस बनीं ऋतु बाहरी, चार हाईकोर्ट में 13 जज नियुक्त

खबर शेयर करें -

देश के 4 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति भवन ने जारी कर दिया है. इनमें सबसे ज्यादा 7 जज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, 3 पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और 2 पटना हाईकोर्ट में नियुक्त हुए हैं. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 3 हाईकोर्ट में स्थायी चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश भी की है. 

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की जज जस्टिस ऋतु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. जस्टिस बाहरी उत्तराखंड हाईकोर्ट में पूर्व चीफ जस्टिस विपिन सांघी की जगह लेंगी.

कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को ओडिशा हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है. जस्टिस सिंह वहां जस्टिस शुभाशीष तलपात्र की जगह लेंगे, जो पिछले महीने तीन अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस वैद्यनाथन को मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. जस्टिस वैद्यनाथन जस्टिस संजीब बनर्जी का स्थान लेंगे, जो एक नवंबर को रिटायर हुए हैं.

Ad
Ad