भीमताल। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भीमताल के द्वारा दिनांक 5 नवंबर 2023 को 11:00 बजे से राजकीय लीलावती पंत इंटर कॉलेज भीमताल में वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाना है।
इस वार्षिक अधिवेशन में 70 वर्ष से अधिक एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष के द्वारा समस्त पेंशनर्स से अपील की गई है कि उक्त अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा ग करें तथा बैठक में अपनी समस्याओं को भी प्रस्तुत करें ताकि उनका निराकरण हो सके। यह जानकारी बीडी पलड़िया अध्यक्ष ने दी है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)