घूमने आये युवक की होटल की बालकनी से गिरकर मौत का समाचार है, जानकारी के अनुसार नैनीताल घूमने आया युवक होटल की बालकनी से गिरकर घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई , प्राप्त जानकारी के अनुसार राजापुर बाराबंकी निवासी 26 वर्षीय नीरज वर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा बुधवार को अपने चार दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने के लिए आया था। सूत्रों के अनुसार उन्हें दो दिन नैनीताल में बिताने थे। दोस्तों के मुताबिक सभी एक होटल में ठहरे थे। रात को नीरज वर्मा ने शराब ज्यादा पी ली थी तभी दोस्त खाना खाने के लिए होटल से नीचे उतरे तो नीरज बालकनी में बैठा था। इसी बीच वह बालकनी से नीचे सड़क पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार मृतक ने नशे का सेवन अधिक मात्रा में किया था। पर्यटक सीजन में पर्यटक की मौत पर होटल एसोसियेशन के कुछ लोगों ने दुःख व्यक्त किया है/
















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…