Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भीमताल का वार्षिक अधिवेशन संपन्न! पढ़ें भीमताल संवाददाता की रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

भीमताल। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भीमताल का दिनांक 5 नवंबर 2023 को वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थाना भीमताल, एवं संगठन के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंम्भ किया गया ।

अधिवेशन में सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित प्रकरणों पर विचार विमर्श हुआ संगठन के द्वारा सरकार से अपील की गई है पेंशनर्स की गोल्डन कार्ड में साथ साथ ओपीडी कैशलेस की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

बैठक में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष भीमताल को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया तथा 70 साल से अधिक उम्र के 16 कर्मचारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य खेमराम, रमेश दत्त जोशी, असलम खान ,रतन सिंह लटवाल, ललित मोहन जोशी, श्रीमती दया जोशी, सुमन जोशी, श्रीमती लीला मिश्रा ,श्रीमती आनंदी जोशी , मदन पाठक ,बी एस भोज,आदि को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

बैठक बी डी पलड़िया, गोविंद बल्लभ पालीवाल, प्रमोद शर्मा, एनसी पटोला , विपिन चंद पांडे, मदन चन्द्र मलकानी , शेखर जोशी,संदीप पांडे अध्यक्ष व्यापार मंडल, पवन शाह, अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, आंदोलनकारी के सी सुयाल, हेमचंद पाठक, श्रीमती देवकी पांडे, आदि तमाम लोगों ने सहभागिता कर संगठन को मजबूत बनाने में अपने विचार रखे। इस दौरान मीडिया प्रभारी कूमाऊ क्षेत्र शेखर जोशी भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad