
उत्तरकाशी/देहरादून। राज्य में दीपावली पर्व पर एक मुसीबत का सबब बनी घटना होने से उत्तरकाशी के सिलक्यारा डंडाल गांव में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर में सिलक्यारा और डंडाल गांव के बीच निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा टूट गया है जिससे कई मजदूर फसने का समाचा है।
सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी जिले के डीएम से पूरी जानकारी ली और उचित निर्देश दिए हैं।
इधर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बचाव कार्य जारी है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)