Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

दिवाली मनाने छुट्टी पर घर आए सैनिक की दुखद मृत्यु! पढ़ें पूरी ख़बर…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीपावली पूजन को घर आए सैनिक की दुखद मृत्यु हो गई है।

समाचार के अनुसार सेना मैं सेवारत नायक दीप चंद 13 महर रेजिमेंट हिम्मतपुर तल्ला, गीता एनक्लेव‌, स्वयंवर बैंक्विट हॉल के नजदीक त्रिमूर्ति ऊंचा पुल कालाढूंगी रोड की आकस्मिक मृत्यु हो गई हैl

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

नायक दीप चंद छुट्टी में घर आए थेl अभी उनका पार्थिव शरीर घर पर हल्द्वानी में रखा गया हैl कल सुबह पार्थिव शरीर 6:00 बजे उनके घर हिम्मतपुर तल्ला, गीता एनक्लेव‌ मैं लाया जाएगाl

उसके बाद 8:00 बजे रानी बाग शमशान घाट पर उनका पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगाl पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने समस्त पूर्व सैनिकों से आग्रह किया जाता है कि वह अधिक से अधिक संख्या में आकर वीर नायक दीपचंद जी की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे और उनकी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार जनों साथ खड़े रहेंगेl

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

गोविंद सिंह जिलाध्यक्षअखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा पारिषद जिला नैनीताल ने गहरा दुःख जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad