नई दिल्ली केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगार को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई योजना ई श्रम पोर्टल के लाभ दिखने लगे हैं, अब तक 22.2 करोड़ के करीब कामगार इस पोर्टल पर पंजीकृत हो चुके हैं, श्रम मंत्रालय के अनुसार यह पहल ई श्रम को नेशनल कैरियर सर्विस के साथ जोड़ने की वजह से हो पा रही है वर्ष 2022/ 23 के लिए पेश बजट में वित्त मंत्री ने ई श्रम पोर्टल व एनसीएस को जोड़कर मजदूरों को रोजगार देने के निर्देश दिए थे, बताया जाता है एनसीएस पोर्टल पर 1.5 करोड़ रिक्तियां हैं, सूत्रों के अनुसार ई श्रम पोर्टल और एनसीएस को एक दूसरे से जोड़ने का काम पूरा किया जा रहा है, ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत 26 हजार से अधिक कामगार एनसीएस पर भी पंजीकृत हो गए हैं श्रम मंत्रालय के अनुसार 26000 श्रमिकों को संगठित क्षेत्र से नौकरी की पेशकश है पोर्टल में पंजीकृत लोगों को रोजगार मिलना प्रारंभ हो गया है आंध्र प्रदेश की एक महिला को नामी केमिकल फर्म में जिला प्रबंधक की नौकरी मिली है इसके अलावा केरल में एक महिला को एर्नाकुलम की सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोसेस एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिली है मंत्रालय के मुताबिक एनसीएस से जुड़ने की वजह से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों को उनके आसपास के इलाके में ही नौकरी के विकल्प मिल जाएंगे, सरकार का लक्ष्य है कि असंगठित कामगारों को उनके आसपास ही रोजगार मिल सके ये योजना अब साकार होने की तरफ बड़ने लगी है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे/
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
उत्तराखण्ड:युवाओं के लिए अच्छा मौका, SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती 84866 पदों पर आयोजित की जाएगी
लालकुआँ:-युवाओं के भविष्य को सुनहरा अवसर प्रदान करने की सोच को लेकर बिंदुखत्ता के इन युवाओं ने खोली ““चाणक्य लाइब्रेरी”… पढ़े क्या क्या मिल रही है सुविधाएं…