Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अधिशासी अधिकारी एवम राजस्व निरीक्षक की परीक्षा सम्पन्न! पढ़ें कितने रहे अनुपस्थित…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जनपद के 30 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी एवम कर और राजस्व निरीक्षक की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है...

इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा पी आर चौहान ने बताया कि परीक्षा में कुल 24756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

प्रथम पाली सुबह 09 से 11 बजे तक हुई जिसमे 12288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से 7701 उपस्थित और 4587 अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01 से 04 बजे तक हुई जिसमे 12288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से 7661 उपस्थित और 4627 अनुपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad