नैनीताल। जनपद के 30 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी एवम कर और राजस्व निरीक्षक की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा पी आर चौहान ने बताया कि परीक्षा में कुल 24756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
प्रथम पाली सुबह 09 से 11 बजे तक हुई जिसमे 12288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से 7701 उपस्थित और 4587 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01 से 04 बजे तक हुई जिसमे 12288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमे से 7661 उपस्थित और 4627 अनुपस्थित रहे।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…