Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित शहद निष्कासन कार्यक्रम का किया अवलोकन,निकाला शहद….

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित शहद निष्कासन कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान लगभग 25 किग्रा शहद निकाला गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को मौनपालन को पायलट प्रोजक्ट की तरह लिए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनपद चम्पावत में हाईटेक मौनपालन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना किए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास परिसर व परिसर से बाहर खाली स्थानों पर मौनपालन हेतु उपयुक्त स्थान का चयन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- 'शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास परिसर को औद्यानिकी क्रियाकलापों के मॉडल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि आवास में आने वाले आगुन्तकों को औद्यानिकी से सम्बन्धित उन्नत तकनीक की जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Ad
Ad