Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सिलक्यारा पहुंची पीएमओ की टीम! बचाव कार्य देखा! परिजनों को बधाया ढाढस! पढ़ें कितने अधिकारी पहुंचे…

खबर शेयर करें -

सिलक्यारा। यहां टनल में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इसके बावजूद अभी भी मजदूरों को निकाला नहीं जा सका है, अधिकारी एवं एक्सपर्ट श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये दिन-रात जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा एवं सचिव गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला द्वारा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया गया ।

इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारी, एक्सपर्ट एवं श्रमिको से भी जानकारी ली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची...और देखें प्रेस नोट ...

अंदर फँसे श्रमिकों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री के गुणवत्ता को भी परखा गया। उनके द्वारा टनल में स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप एवं टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों से वार्ता कर उनका हाल जाना।

श्रमिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात के साथ उनके खाने-पीने, बिजली-पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली गयी। श्रमिकों का हौसला अफजाई करते हुये बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी लोग मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

बचाव के उद्देश्य से कई मोर्चों पर कार्य चल रहा है। सभी को जल्द से जल्द निकाले जाने की कोशिश जारी है। प्रमुख सचिव द्वारा टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका धैर्य एवं हौसला बढ़ाया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, NHIDCL के MD महमूद अहमद, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad