Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गोल्ड लोन के नाम पर एक महिला व उसके गुर्कों ने 71 परिवारों का सोना हड़पा! गांव में मचा हड़कंप! लालकुआं कोतवाली पर टिकी नजरें! पढ़ें जालसाज गिरोह का कारनामा…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/लालकुआं। यहां गोल्ड लोन दिलाने के नाम पर एक महिला और उसके साथियों ने 71 परिवारों का जेवरात हड़प लिया! जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ के आसपास बताई जा रही है। मामला लालकुआं कोतवाली पहुंचा है! देखना है पुलिस क्या उचित कार्यवाही करती है!

प्राप्त समाचार के अनुसार तथाकथित सीमा आर्य नामक महिला कठानी तिवारी नगर में रहती है उसका लंबे समय से सोना एकत्र करने का अभियान चल रहा था!

इसके तहत उसने पूरे कठानी गांव की महिलाओं को लंबे समय से झांसे में लेकर बारी बारी से सबका जेवर अपने पास रख लिया और इसमें लालकुआं का तथाकथित एक सुनार पवन नामक सोना खरीदता रहा!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिंदुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित किए जाने का प्रस्ताव जिला स्तर पर स्वीकृत होने के बाद पत्रावली वन संरक्षण अधिनियम 1980 के दायरे में लाकर जान बूझकर लंबित रखी जा रही है! पढ़ें कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने क्या कहा...

इसका भंडा फोड़ कल उस समय हुआ जब गांव में शादी थी! गांव की कुछ महिलाएं तथा कथित सीमा आर्य के पास गई और अपना जेवर मांगने लगी तो उसने देने से इंकार कर दिया! इससे मामला खुल गया।

बताया जाता है इसके बाद ये हवा गांव में फैल गई कि सीमा आर्या सोना वापस नहीं दे रही तो सभी महिलाएं उसके घर पहुंचीं और हंगामा मच गया! पूरे गांव की महिलाऐं बोली उनके पास कोई जेवर नहीं है!

बताया जाता है 71 महिलाओं का जेवर गोल्ड लोन के नाम पर ठगी का शिकार हो गया! इसके बाद गांव की सभी महिलाऐं और उनके परिजन कालिका मंदिर पुलिस चौकी पहुंचे और आप बीती सुनाई तो पुलिस आरोपियों को पुलिस चौकी लेकर आई।

मामला बढ़ता देख मामला कोतवाली लालकुआं भेज दिया गया है! बताया जाता है एक करोड के करीब का सोना जालसाज हड़प चुके हैं! चर्चा है कि यहां लंबे समय से इस तरह का धंधा चल रहा था जो गांव के गांव सोना हड़पने का एक सुनियोजित तरीके से बड़ा षड्यंत्र बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है...

लालकुआं पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है ये उसके विवेक पर निर्भर करता है! ये मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।

इधर एक ग्रामीण का कहना है सीमा आर्य ने तीन साल पहले उससे 1.80 लाख उधार लिया जो अब तक नहीं दिया! चर्चा है कि सीमा आर्य छह महीने का समय मांगने लगी है! गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस क्या कदम उठाती है ये महत्वपूर्ण है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad