Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

निर्वाचन आयोग ने 13 जनपदों के अधिकारियों को प्रशिक्षण देना किया शुरु! पढ़ें पहले चरण में कितने लोगों को दिया गया प्रशिक्षण…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण में दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 01 दिसम्बर, 2023 तक एवं द्वितीय चरण दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 से 16 दिसम्बर, 2023 तक की अवधि में उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों हेतु Certification Programme for Assistant Returning Officer (ARO) for Lok Sabha General Election-2024 विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रथम चरण में 36 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा द्वितीय चरण में 68 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का विधिवत् उद्घाटन दिनांक 27 नवम्बर 2023 को अकादमी महानिदेशक बी. पी. पाण्डेय द्वारा किया गया तथा द्वितीय चरण का विधिवत् उद्घाटन आज दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 की प्रातः मण्डल आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत एवं अकादमी के संयुक्त निदेशक (प्र.) प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथि वार्ताकार अखिलेश कुमार शर्मा, डॉ. मुनीश नागपाल, सुनील वर्मा, सुश्री सारिथा के. एवं अभिजीत हल्दर तथा द्वितीय चरण के अतिथि वार्ताकार अखिलेश कुमार शर्मा, विवेक राय, नरेश दुर्गापाल, प्रवास जैन तथा कल्पेश उनादकट द्वारा प्रतिभागियों को सफल एवं निष्पक्ष निर्वाचन के सम्पादनार्थ निर्वाचन प्रशिक्षण के विभिन्न मॉड्यूल्स में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रतिभागियों को Nomination including instructions on Criminal Antecedent, Scrutiny of Nomination, District Election Management Plan, Polling Party and Poll Day Arrangement Including Pooling Stations, Qualification & Disqualification, Withdrawal of Candidature and Allotment of Symbol, Vulnerability Mapping, Model Code of Conduct, EVM – VVPAT Administrative, EVM -VVPAT Hands on, IT Application, Service Voter Portal, EMS, NGRS, Observer Portal, ETPBS, Expenditure Monitoring, Counting & Declaration of Result, Postal Ballot, Paid News and MCMC, SVEEP इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिवस में Election Commission of India (ECI) के निर्देशों के अन्तर्गत प्रतिभागियों /AROs का Online Evaluation भी Google form के माध्यम से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मृतकों और घायलों की सूची जारी! पढ़ें दुखद समाचार...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. वी. षणमुगम एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. वी. के. जोगदण्डे तथा संयुक्त निर्वाचन अधिकारी / राज्य नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) प्रताप सिंह शाह द्वारा उक्त निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad