
हल्द्वानी। भीमताल झील से लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे का गत दिवस शव बरामद किया गया है। हल्द्वानी निवासी रूद्रपुर में तैनात रेंजर विगत पंद्रह दिन से लापता हो गए थे।
गत दिवस शव बरामद किया गया और वह भी भीमताल की झील से! एक अधिकारी का लापता होना जांच का विषय है कहीं तथा कथित माफिया की भेंट तो एक अधिकारी नहीं चढ़ गया! सभी पहलु जांच का विषय होने चाहिए! परिजन और उनके स्टाफ के लोग भी उनकी मौत से आहत हैं।।
पारिवारिक से लेकर कार्य तक सभी पहलु जांच का विषय होने चाहिए जिससे मौत का कारण ज्ञात ही सके! जांच का दायरा सीमित न रहकर सभी पहलुओ तक जाना चाहिए।
इस प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए कि कहीं एक ईमानदार अफसर अपराधियों का निशाना तो नहीं बना! पारिवारिक जीवन से लेकर सामाजिक जीवन तक जांच से साफ हो जाएगा! उनके निधन से उनके गांव के लोग स्तब्ध हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * इंद्रानगर, संजयनगर, खुरियाखत्ता के तटीय भाग का प्रशासन ने किया निरीक्षण! पढ़ें कितने मीटर सुरक्षा दीवार का गया है प्रस्ताव…
रोजगार समाचार:- UKSSSC ने जारी किया नई भर्ती का कैलेंडर… देंखे पूरी लिस्ट…
* ब्रेकिंग न्यूज * पुलिस को बांगर सीमेंट कंपनी ने भेंट किए बेरीकेटिंग! पढ़ें किसने जताया आभार…