नैनीताल। जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों,जन प्रतिनिधियों, मतदाताओं को सूचित किया जाता है, कि
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-202- के सफल सम्पादन हेतु दिनांक 17-12-2023 से 56-लालकुओं, 57-भीमताल, 58- नैनीताल (अ.जा.), 59-हल्द्वानी 60-कालाढूगी एवं 61-रामनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थल /ग्राम / मौहल्ले / अनुभाग में EVMs & VVPATs Demonstration, जन-जागरूकता अभियान 06 मोबाईल बैनों के माध्यम से प्रारम्भ किया जा रहा है।
उक्त के अतिरिक्त जनपद की समस्त तहसीलों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय नैनीताल में भी EVMs & VVPATs Demonstration अभियान चलाया जा रहा है।अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नैनीताल शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि EVMs & VVPATs Demonstration अभियान में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए मतदान की जानकारी प्राप्त करने की बात कही ।
उक्त के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी तहसील मुख्यालय व जिला निर्वाचन कार्यालय, नैनीताल से प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…