Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पांच हजार का ईनामी बदमाश सहित दो वारंटी पुलिस ने बंगाल व स्थानीय क्षेत्र से धर दबोचे! पढ़ें लालकुआं कोतवाली अपडेट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं । पुलिस टीम की ईनामी/वारंटियों के विरुद्ध तबाड़तोड़ कार्यवाही 05 हजार रु0 के ईनाम आरोपी को बंगाल कोलकाता एयरपोर्ट से तथा अन्य 02 वारंटीओं को हल्दूचौड, बिन्दुखत्ता से किया गिरफ्तार।

**संक्षिप्त विवरण:-**श्री प्रहलाद नारायण मीणा एस.एस.पी नैनीताल महोदय* द्वारा ईनामी एवं फरार वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद नैनीताल में चलाए जा रहे हैं ।

सघन प्रभावी अभियान के तहत * हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, में *श्रीमती संगीता सी.ओ. लालकुआं* के सफल पर्यवेक्षण में * डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं* के नेतृत्व में ईनामी एवं फरार वारंटीओं की गिरफ्तारी करने हेतु *थाना स्तर पर 03 अलग-अलग टीमें* गठित कर टीमों को *अन्य राज्यों एवं क्षेत्र* में पतारसी सुरागरसी करने हेतु रवाना किया गया टीमें के अब तक प्रयासों एवं मेहनत के फल स्वरुप निम्न 01 ईनामी एवं 02 फरार आरोपियों को अलग अलग स्थानों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

*1-* कोतवाली लालकुआं में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 118/19 धारा 420 भादवी व 3 यू.पी.आई.डी एक्ट के ST no-05/21 में न्यायालय द्वारा अभियुक्त स्नेहासिक भट्टाचार्य पुत्र विजन बिहार भट्टाचार्य निवासी पांचहरि पूर्णहरि थाना भूपति नगर जिला पूर्वी मिदनापुर पश्चिम बंगाल मफरूर के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंटी जारी किया गया था तथा *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000/-रु का ईनाम घोषित किया गया था पुलिस टीम *उप निरीक्षक गौरव जोशी हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह कांस्टेबल दयालनाथ*

के अथक प्रयासों से कल दिनांक 18-12-2023 को कोलकाता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।*2-* एन.बी. डब्ल्यू वाद संख्या 2489/19 धारा 138 एन.आई.टी. एक्ट, एन.बी. डब्ल्यू वाद संख्या 242/18 फौ0वा0स0-6208/21 धारा 138 एन.आई.टी. एक्ट, मैं काफी समय से फरार चल रहे *

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...

आरोपी रोहित सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी* निवासी बच्चीधर्मा सिंगलफार्म हल्दूचौड लालकुआं नैनीताल उम्र 32 वर्ष को *पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी हल्दुचौड़,कांस्टेबल मनीष कुमार* के द्वारा आरोपी उपरोक्त के संभावित ठिकानों में दबिश देकर आज दिनांक 19-12-2023 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

*3-* एन.बी. डब्ल्यू फौ0वाद संख्या 1649/19 धारा 138 एन.आई.टी. एक्ट, में काफी समय से फरार चल रहे *आरोपी धर्मवीर पुत्र एकादशी निवासी संजय नगर* 2 बिंदुखता लालकुआं नैनीताल उम्र 35 वर्ष को *

पुलिस टीम उपनिरीक्षक गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता,

कांस्टेबल विरेन्द्र रौतेला*

के द्वारा आरोपी उपरोक्त के संभावित ठिकानों में दबिश देकर आज दिनांक 19-12-2023 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

Ad
Ad
Ad
Ad