Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

न्याय पंचायत ज्योलीकोट में 21 को प्रातः 11 बजे से साप्ताहिक भ्रमण कैम्प! पढ़ें किसके आदेश पर लग रहा शिविर…

खबर शेयर करें -

नैनीताल । जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से न्यायपंचायत ज्योलीकोट में साप्ताहिक भ्रमण कैम्प में जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कैम्प में राजस्व विभाग द्वारा तहसील के समस्त कार्य, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड बनाने के साथ उत्तराधिकार के प्रकरणांे का निस्तारण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...

चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी तथा गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया जायेगा। कृषि व उद्यान विभाग द्वारा एसएचजी बीज, पौध किट वितरण के साथ ही प्रगतिशील किसानों के साथ चर्चा की जायेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का निस्तारण किया जायेगा।

ग्राम्य विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के कार्याें की चर्चा की जायेगा साथ ही जल संस्थान व विद्युत विभाग द्वारा जल/विद्युत बिलों की आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

उन्होंने बताया कि साप्ताहिक भ्रमण कैम्प के लिए उपजिलाधिकारी नैनीताल एवं जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्थानीय निवासियों के साथ समन्वय करते हुये कैम्प की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जानी हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad