भीमताल। विकासखंड भीमताल के अंतर्गत लगातार बाघ ने तीन महिलाओं को निवाला बना लिया है। क्रमश 7 दिसंबर को मलुआताल में इंदिरा देवी को निवाला बनाया इसके बाद 9 दिसंबर को पिनरों में पुष्पा देवी को मार डाला।
इसके बाद 19 दिसंबर को अलचोंना में निकिता शर्मा जान गंवानी पड़ी।जहां क्षेत्र में भय का माहोल है वहीं क्षेत्र की जनता ने भीमताल स्थिति खुटानी किसान द्वार तिराहे पर एक जुट होकर वनविभाग के प्रति निकिता शर्मा के पार्थिक शरीर को रख कर प्रशासन से तत्काल नरभक्षी बाघ से निजात दिलाने केलिए वन विभाग पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण प्रदर्शन किया।
लोगों ने कहा आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…