लालकुआं। समीप के गांव में अभी तक हाथियों का आतंक था पर अब बाघ का आतंक बढ़ते जा रहा है कभी हरिपुर भानदेव नवाढ , कृष्ण नवाड ,गंगापुर ,तेजपुर व गंगारामपुर में कई बार बाघ देखा गया है ।
पिछले दो दिनों से गंगारामपुर में कृषक पूरन सिंह व लाल सिंह के घर के आसपास बाघ को घूमते देखा गया फिर वह कुत्ते को उठा ले गया सुबह ढूंढने पर आधा कुत्ते का खाया हुआ शव मिला।
बताया गया है आधा शव कुत्ते का बाघ के द्वारा छुपाया गया है । ग्रामीण कहते हैं लगता है आज रात्रि में फिर आएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से निवेदन किया है कि गंगारामपुर क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए।
जिससे ग्रामीण भयमुक्त हो सके और बाघ भी पकड़ में आ जाए व रात्रि में गस्त बढ़ाई जाए। श्रीमती नीमा दया किशन जोशी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगापुर हल्दुचौड ने बताया पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बनता जा रहा है इसलिए वन विभाग तत्काल पिंजरा लगाकर उक्त बाघ को पकड़े।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…