
लालकुआं। चौकी बिंदुखत्ता लालकुआं पुलिस टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब 121 पाउच के साथ 01आरोपी को किया गिरफ्तार।
प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान दिनांक07.01.2024 को
आरोपी विनोद सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी गोलागेट झोपटपट्टी संजयनगर I बिंदुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 29 वर्ष को गोला गेट गोला नदी के किनारे से 121 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।*
गिरफ्तारी टीम1- गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
2- कांस्टेबल तरुण मेहता
3- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
4- कांस्टेबल दयालनाथ
5-कांस्टेबल अशोक कंबोज
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)