
देहरादून। भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सीएम पुष्कर धामी बड़ा भूचाल लाने वाले हैं जिससे तीसरी ताकतों को करारा झटका इसे कह सकते हैं!
सूत्रों के हवाले से सूबे में आम आदमी पार्टी का बचाखुचा कुनबा कल 15 जनवरी को भाजपा में शामिल होगा, जिनका सीएम पुष्कर धामी और बड़े नेता फूलमाला से स्वागत कर उनको भगवा पट्टा पहनाने जा रहे हैं!
इसमें आप के प्रदेश संयोजक जोतसिंह, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके सीएस पाण्डेय, नैनीताल पिथौरागढ़ उत्तरकाशी बागेश्वर पौड़ी गढ़वाल मंडल से आप के पदाधिकारी देहरादून को कुछ कर गए हैं।
सूत्रों के अनुसार कल सुबह एक कार्यक्रम में सीएम पुष्कर धामी आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ़ करने की विधिवत घोषणा करेंगे।
बताते चलें आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के ग्राफ गिरने का कारण इसे समझा जा सकता है!
सीएम पुष्कर धामी सरकार ने जिस तरह लगातार आप को खदेड़ा है उससे मानो कांग्रेस और छोटे दल भी जमीन खोते जा रहे हैं! इन दलों के कार्यकर्त्ता नेतृत्व विहीन अपने को समझने लगे हैं जिससे भाजपा की तरफ हर दल के कार्यकर्ता का रुझान बढ़ा है।
लोगों में एक चर्चा आम सुनने को मिलने लगी है कि कांग्रेस आने से रही और कोई ढंग का नेता या दल सामने नजर नहीं आता इसलिए एक मात्र विकल्प है भाजपा!
सीएम पुष्कर धामी सरकार ने इस जन सोच को भापने का जो काम वर्तमान में चलाया है जैसे ईजा बहनों का हल्द्वानी में स्वागत किया गया वह ही बहुत अच्छा कार्यक्रम था।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)