हल्द्वानी। भारत सरकार द्वारा सभी छात्रवृत्ति योजनाओं के सत्यापन हेतु अधिकृत अधिकारियों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण 19 व 20 जनवरी एमबीबी कालेज हल्द्वानी, 23 जनवरी राजकीय इन्टर कालेज रामनगर तथा 24 व 25 जनवरी 2024 समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन भीमताल में किया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर धडियाल ने बताया कि सभी छात्रवृत्ति प्रक्रिया को पूर्ण किए जाने के लिए 19 व 20 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी व दिनांक 23 जनवरी 2024 को रामनगर राजकीय इंटर कालेज तथा 24 व 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे से समाज कल्याण कार्यालय भीमताल में शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख व नोडल अधिकारी का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया गया है।
समाज कल्याण अधिकारी ने बेतालघाट, भीमताल,धारी, हल्द्वानी कोटाबाग, ओखलढूगा तथा रामनगर के सम्बन्धित संस्थानों के प्रमुखों, संस्थान के नोडल अधिकारी को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा यदि संस्थान के संस्थान के प्रमुख/नोडल अधिकारी द्वारा अपना आधार प्रमाणीकरण निर्धारित समयावधि में नही किया जाता है और छात्र/छात्रायें छात्रवत्ति से वंचित होते हैं तो ऐसी स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्थानांे/विद्यालयों की होगी।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…