


लालकुआं। गत विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव लड़ चुके सेवा निवृत सहायक अभियन्ता सीएस पाण्डेय ने गत दिवस देहरादून में सीएम पुष्कर धामी और भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी।
आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। श्री पाण्डेय ने आज विधायक डा मोहन बिष्ट से उनके आवास में अपने समर्थकों सहित मुलाकात की।
विधायक डा मोहन बिष्ट ने चंद्रशेखर पाण्डेय और उनके साथियों का जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद श्री पाण्डेय पूर्व विधायक नवीन दुम्का से मिलने उनके खुशी आवास पहुंचे। पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने सभी का शानदार और जानदार स्वागत किया।
इसके बाद पत्रकारों से मुलाकात में सीएस पाण्डेय ने कहा वह मजबूती के साथ संगठन के लिए काम करेंगे जिससे आने वाले सभी चुनावों में भाजपा भारी मतों से विजई हो।
उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित करने जा रहा है जिसका आने वाले समय में लाभ देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)