

अयोध्या। भगवान श्री राम मंदिर में अनुष्ठान की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानदार व्यवस्था की है। हर तरफ भगवान श्री राम के जयकारे लगाए जा रहे हैं।
अगर धरती का स्वर्ग अयोध्या को कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आजादी के बाद पहली बार हिंदू समाज और सनातन धर्म के अनुयाई बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
पत्रकारों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष रूप से अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)