Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पूरे देश से दो हजार पत्रकारों को मिली श्री राम मंदिर अनुष्ठान में कवरेज की अनुमति! पढ़ें जारी गाइड लाइन… और पढ़ें संपादक *जीवन जोशी* की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

जीवन जोशी

अयोध्या। स्फटिकशिला (साकेत पेट्रोल पम्प के पास) पर मीडिया बन्धुओं के कार पर्किंग के पार्किंग स्थल बनाया गया है, वही पर मीडिया बन्धु अपनी गाड़ी पार्क कर मीडिया सेन्टर के लिए आयेंगे।

22 जनवरी के श्रीरामलला प्रतिष्ठा समारोह के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन से सजीव प्रसारण होगा, सजीव प्रसारण की सभी व्यवस्थायें पूर्ण।

सभी मीडिया संस्थान शासन प्रशासन द्वारा तैनात किये गये मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने ओ0बी0 बैन की पार्किंग प्रत्येक दशा में चैधरी चरण सिंह घाट पर सायं तक लगा दें, अब तक 10 ओ0बी0 बैन स्थापित हो गयी।

भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा राज्य के बाहर के मीडिया बन्धुओं को लगभग 800 पास एवं उ0प्र0 के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगभग 1200 पास मीडिया बन्धुओं को जारी किये जा चुके है जो मीडिया सेन्टर एवं राम की पैड़ी तक अपना कवरेज कर सकते है।

भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सूचना विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है किसी भी मीडिया बन्धु को कोई परेशानी हो तो वह मीडिया सेन्टर में तैनात सूचना विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।**अयोध्या में लगभग 2000 मीडिया देश व विदेश के कवरेज कर रहे है।

रामकथा संग्रहालय के गेट में प्रवेश करने पर बांये तरफ भारत सरकार (पीआईबी) द्वारा मीडिया सेन्टर बनाया गया है सभी मीडिया सेंटर में कंप्यूटर, इंटरनेट, खानपान आदि की व्यवस्था की गयी है तथा वहां पर अच्छयपात्रा (इस्कॉन) द्वारा भी लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है।

सभी पत्रकारों को अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान द्वारा परिचय पत्र रखना अनिवार्य है तथा सुरक्षा अधिकारियों के मांग पर उनको दिखवाना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा मानकों का ध्यान दिया जाय*अयोध्या 21 जनवरी 2024 (सू0वि0)ः-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है।

इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि हमारे सूचना निदेशक/मा0 अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...

यह भी अवगत कराना है कि लोकभवन में मीडिया पास आज जारी हो रहे है तथा किसी भी लखनऊ पत्रकार को समस्या हो सम्पर्क कर सकते है उनका भगवान राम की नगरी में स्वागत है।

इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाॅल गौड़, अपर महानिदेशक विजय कुमार (9031573999) सूचना अधिकारी जय सिंह, सुन्दरम चैरसिया आदि भारत सरकार के अधिकारी मौके पर तैनात है तथा प्रदेश सरकार के सूचना निदेशक एवं अपर निदेशक सूचना सहित एक दर्जन से अधिक सूचना विभाग के अधिकारी मीडिया सेन्टर में पत्रकारों के सहयोग के लिए आ चुके है।

मीडिया सेन्टर की स्थापना नयाघाट पर स्थित अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में की गयी है। गेट से प्रवेश करने के बांये तरफ भारत सरकार/पीआईबी के अधिकारी बैठे हुये है तथा दाहिने तरफ वृहद पंडाल बनाया गया है तथा उसके दाहिने तरफ भी खान पान की व्यवस्था है।

साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा रामकथा संग्रहालय के ऑडिटोरियम में मीडिया सेन्टर बनाया गया है जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था है वहां पर श्री पुष्पेंद्र प्रजापति की उप निदेशक सूचना द्वारा ड्युटी लगायी गयी है जो इंटरनेट के प्रभारी है इनका नम्बर (9616771751) है इनसे कोई भी तकनीकी जानकारी या इंटरनेट की समस्या होने पर सम्पर्क कर सकता है।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार जारी कर दिये गये है। इसमें सुरक्षा मानकों, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के आदेशों को मानना होगा तथा अपने साथ आधार कार्ड, मान्यता कार्ड एवं संस्थान का परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा तथा किसी अधिकारी के मांगने पर उसे दिखाना भी होगा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। पत्रकारों के ओ0बी0 बैन स्थापना के लिए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह के अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) क्षेत्राधिकारी यातायात (9454403318) तथा रेजीडेंट मजिस्टेªट (9454416112) से सम्पर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) से भी मीडिया बन्धु या प्रचार एजेंसी के प्रतिनिधि सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...

जहां तक मीडिया बन्धुओं का मेरा अनुभव है मेरा बन्धु सहयोग के लिए आगे रहती है तथा मीडिया को दो चीज चाहिए सूचना एवं सम्मान इसके लिए हमारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं मण्डल जिला प्रशासन कटिबद्व है और यह भी मीडिया से अनुरोध करता हूं कि भगवान राम के जन्मस्थली अयोध्या धाम में उनका जन्मस्थान पर ही मंदिर बन रहा है जो त्रेतायुग से आ रही सनातन परम्परा को आगे बढ़ायेगा तथा मर्यादा पुरूषोत्तम की धरती को विश्व के पटल पर एक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित होगा, यहां पर लोगों को रोजगार एवं जीवन शैली में परिवर्तन होगा आजकल अयोध्या में भारत के सभी राज्यों के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा काफी संख्या में अतिथि आ चुके है तथा हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी तैयारियांे की प्रशंसा कर रहे है।

जहां तक मुझे अनुमान है कि हमारे अयोध्या में देश व विदेश के लगभग 2000 मीडिया सहयोगी आ चुके है। उनका सम्मान करना सरकार के साथ साथ हमारे स्थानीय पत्रकार साथियों की जिम्मेदारी भी है।

मुझे पूरा विश्वास है कि हम लोग इस कार्यक्रम में पूर्व कार्यक्रमों की तरह सही साबित होंगे इसके लिए भगवान राम, गुरू हनुमान जी का साक्षात अयोध्या पर आर्शीवाद बरस रहा है।

नोट- पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जो समाचार पत्रों को लेकर लखनऊ से प्रातःकाल गाड़ियां आती है उनको लखनऊ से निर्वाद गति से आने दिया जाय यह व्यवस्था दिनांक 22 जनवरी 2024 तक अनवरत जारी रखा जाय। लखनऊ से बाईपास मार्ग के थानाध्यक्ष इस कार्य में आपेक्षित सहयोग करें तथा पत्रकार साथियों/सम्पादकों से भी अनुरोध है कि कोई समस्या आती है तो जनपदों के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस कमिश्नर प्रणाली के सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों से भी सम्पर्क करें।

Ad
Ad
Ad
Ad