कोटाबाग। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिनांक 28/01/2024 को स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटाबाग में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ सिविल जज सीनियर डिवीजन नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी ,ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों नालसा टोल फ्री नंबर 15100 एवं अपनी किसी भी न्यायिक परेशानी के लिए जिला विधिक के तहसील, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाधान हेतु संपर्क कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से एक व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कराई गई निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
साई नशा मुक्ति केंद्र हल्द्वानी की टीम द्वारा नाटक के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया। शिविर में 22 आधार कार्ड अपडेट किए गए, स्वास्थ्य विभाग कोटाबाग से 76 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
खाद्य विभाग कालाढूंगी से 34 समस्याओं का समाधान किया गया समाज कल्याण विभाग द्वारा नौ लोगों का वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेंशन फॉर्म पूर्ण करवाए गए एवं अन्य विभागों के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया गया।
पुलिस विभाग के अधिकारी रमेश पंत द्वारा साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।
कालाढूंगी तहसीलदार प्रियंका रानी ने आय प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, उत्तराधिकार प्रमाण पत्र आदि को बनवाने संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बी डी ओ रमेश चंद्र समाज कल्याण विभाग एवं महिला कल्याण विभाग से योगेश पांडे ,पशुपालन चिकित्सा विभाग संजीवन पंत, स्वास्थ्य विभाग से मंगल सिंह बिष्ट, श्रम विभाग से पूरन राम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटा बाग की प्रधानाचार्य विनीता पाठक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्वान पैनल अधिवक्ता श्रीमती बाला विदुषी द्वारा किया गया।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद