नैनीताल।
विभागों को विभागीय परिसंपत्तियों की बाउंड्री (polygon) हेतु 1 व 2 फरवरी 2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकास भवन भीमताल में किया गया है।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रोेद्योगिकी विभाग द्वारा विभागीय परिसम्पत्तियों की बाउंड्री (polygon) सृजन करने हेतु नवीनतम कस्टमाइज मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है।
समस्त विभागों को नये मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विभागीय परिसम्पत्तियों की बाउंड्री सृजन करने का प्रशिक्षण कार्य 1 व 2 फरवरी को विकास भवन भीमताल में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 01 फरवरी गुरूवार को समस्त प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं स्थानीय निकाय, नगर निगम तथा नगर पालिका को 11ः30 बजे विकास भवन मंे प्रशिक्षण दिया जायेगा
साथ ही 02 फरवरी को समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं समस्त मास्टर ट्रेनर स्वान एवं जीआईएस को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…