नैनीताल।
विभागों को विभागीय परिसंपत्तियों की बाउंड्री (polygon) हेतु 1 व 2 फरवरी 2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकास भवन भीमताल में किया गया है।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रोेद्योगिकी विभाग द्वारा विभागीय परिसम्पत्तियों की बाउंड्री (polygon) सृजन करने हेतु नवीनतम कस्टमाइज मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है।
समस्त विभागों को नये मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विभागीय परिसम्पत्तियों की बाउंड्री सृजन करने का प्रशिक्षण कार्य 1 व 2 फरवरी को विकास भवन भीमताल में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 01 फरवरी गुरूवार को समस्त प्रभागीय वनाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं स्थानीय निकाय, नगर निगम तथा नगर पालिका को 11ः30 बजे विकास भवन मंे प्रशिक्षण दिया जायेगा
साथ ही 02 फरवरी को समस्त जिलास्तरीय अधिकारी एवं समस्त मास्टर ट्रेनर स्वान एवं जीआईएस को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि 01 फरवरी को प्रशिक्षक बसन्त चन्द्र तथा 02 फरवरी को प्रशिक्षक दीपा बिष्ट एवं मीनाक्षी सिग
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * क्या जल्द पूरा होने वाला है *विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट* का ड्रीम प्रोजेक्ट! पढ़ें *बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर नई खबर…
* ब्रेकिंग न्यूज * *कैंची धाम* ट्रैफिक व्यवस्था पर डीएम *वंदना* ने ली अपडेट! पढ़ें क्या दिए निर्देश…
* ब्रेकिंग न्यूज * सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों के कसे पेच! पढ़ें दोनों मंडल आयुक्तों को क्या दिए निर्देश…