बिंदुखत्ता । अब राजस्व गांव को लेकर फिर से एक बार जनता जागने लगी है और सरकार से मौलिक अधिकारों की मांग कर रही है।
गत दिवस आहूत सर्वदलीय बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इस गांव को राजस्व गांव नहीं बनाया गया जबकि हर चुनाव में इसे हसीन सपने दिखाए जाते हैं।इस बैठक में लोगों ने कहा लोकसभा चुनाव से पूर्व इसे राजस्व गांव घोषित किया जाए।जिससे जनता को उसके मौलिक अधिकार मिल सकें!
लोगों ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार से जनता उम्मीद करती है कि वह जनता की समस्या का समय रहते समाधान करे जिससे एक लाख की आबादी को मौलिक अधिकार मिल सकें।
बैठक में पूर्व सूबेदार कुंदन सिंह मेहता ने कहा जरूरत पड़ी तो आन्दोलन होगा, राजेन्द्र खनवाल ने कहा समय रहते हल होना जरूरी है, मीना कपिल ने कहा जनता के सपनों को साकार करने के लिए मजबूत पहल शुरु करनी होगी। विभिन्न नेताओं सहित चार पांच दर्जन लोगों ने बैठकर इस समस्या पर चिंतन मनन किया और सीएम पुष्कर धामी सरकार से मांग की है कि वह जनता की बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए इसे शीग्र राजस्व का दर्जा दे।
जनता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि वह जनता को गुमराह कर राजस्व गांव से दूर दूसरी दिशा में धकेलने का असफल प्रयास कर रहे हैं। जबकि जनता राजस्व गांव से कम पर मानने को राजी नहीं है क्योंकि नगर पालिका परिषद बनने के बाद जब राजस्व गांव के नाम पर वापसी हुईं तो अब वादा निभाया जाना चाहिए
लोगों ने कहा आम जनता के बीच जनप्रतिनिधियों ने जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा कर कहा था कि जल्द राजस्व गांव बनेगा लेकिन चुनाव की रणभेरी बजने वाली है कहां गया वादा ?
लोग बोले जनता का ठीकरा जनता के सिर फोड़ने के लिए अर्जुन नाथ को मोहरा बनाया गया है जिससे असफलता का ठीकरा भी स्थानीय के सिर ही फूटे!
इस अवसर पर अधिकांश लोग सीएम पुष्कर धामी सरकार से उम्मीद वाले दिखे!
पूर्व विधायक का चुनाव लडे भाजपा नेता सीएस पाण्डेय ने कहा सरकार के संज्ञान में मामला है इसके लिए सीएम पुष्कर धामी सरकार उचित पहल करेगी। उन्होंने कहा एक प्रतिनिधि मण्डल इसके लिए मिलेगा ।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…