मीडिया सेल देहरादून
अपराधियों के विरूद्ध जारी है दून पुलिस का एक्शन
कोतवाली पटेलनगर
वादी विशाल सैनी पुत्र श्री दर्शन सिंह सैनी निवासी सी-2 टर्नर रोड थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर में अपने वाहन स्कूटी एक्टिवा यू0के0-07-बीजी-1706 चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी, जिसके आधार पर दिनाँक 30/01/24 को कोतवाली पटेल नगर पर मु0अ0स0 76/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया, साथ ही मैनुवल पुलिसिंग करते हुए सुरागरसी-पतारसी की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक: 31-01-24 की देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों 01- अमान पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष तथा 02- शहबाज पुत्र गुलसनोवर निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष को चोरी की स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमान पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- शहबाज पुत्र गुलसनोवर निवासी मोरोवाला सी 24 टर्नर रोड, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
एक्टिवा यू0के0-07-बीजी-1706
पुलिस टीम:
1- उ0नि0 विजय प्रताप राही, प्रभारी चौकी आईएसबीटी
2- का0 1557 मान सिंह
3- का0 1469 चन्दन प्रसाद
4- का0 589 हितेश
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…