
भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में भीमताल विकास भवन सभागार में पी०एम० विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सी डी ओ ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित पी०एम० विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत चिन्हित 18व्यवसायों (कारोबार)में पारम्परिक रूप से कार्य करने वाले आर्टिजन एवं काफ्ट्समैन को योजना अन्तर्गत पंजीकृत कराते हुए लाभान्वित करने के लिए सबंधित अधिकारियों को पोर्टल में वर्तमान तक ऑनबोर्ड नहीं हुए ।
ग्राम प्रधानों को अतिशीघ्र ऑनबोर्ड कराने हेतु डी०पी०आर०ओ, योजना के सफल संचालन और जन-जन तक योजना की जानकारी पहुंचाने हेतु योजना का प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायत-अर्बन लोकल बॉडीज स्तर पर प्राप्त आवेदनों को सत्यापित कर अतिशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकाय, नगरपालिका और नगर निगम को प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष लक्ष्य आवंटित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…