देहरादून। 34 सड़क सुरक्षा माह 2024 का दून पुलिस द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया समापन कार्यक्रम
यातायात निदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दून पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व प्रयासों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
यातायात सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन कार्यक्रम के दौरान किया गया पुरस्कृत
यातायात व्यवस्था के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
*34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के समापन* कार्यक्रम का प्रारम्भ *श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून* द्वारा किया गया । *दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024* तक मनाए गये सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की रुपरेखा के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया । जनपद में मनाये गये 34 वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के सम्बन्ध में *श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम में सड़कों पर सुरक्षित चलनें के सम्बन्ध में आवश्यकता का प्रचार- प्रसार किया गया । जनपद देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई गई और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेऱित किया गया । इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
उक्त सड़क सुरक्षा माह अभियान में जनपद पुलिस द्वारा वाईक रैली से फ्लैग ऑफ कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया तथा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार विभिन्न तिथियों में नुक्कड नाटक / यमराज भेषधारी / रेड एफएम / YI India आदि के साथ लोगों को जागरुक किये जाने का प्रयास किया गया साथ ही । उक्त निर्धारित कार्यक्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न आयोजन व कार्यवाही की गयी –
दिनांक 15/01/2024 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कार्यक्रम का बाईक रैली के माध्यम से पुलिस लाईन से कार्यक्रम का विधिवत उद्याटन किया गया ।
विभिन्न तिराहों/ चौराहों पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम ।
Red-FM के साथ विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम किये गये । (रुको जरा सब्र करो)
“YI” Young India संस्था के साथ Chota Cop कार्यक्रम किये गये ।
Shardhanjali Trust के द्वारा यातायात पुलिस के साथ शहर के प्रमुख तिराहों / चौराहों पर जागरुकता कार्यक्रम किये गये ।
विभिन्न तिराहों / चौराहों / मार्गों पर विभिन्न वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चिपकाये गये ।
यमराज वेशधारी के माध्यम से घण्टाघर / दिलाराम चौक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
कनक से 50 मीटर तक की दूरी में स्लो रेस का आयोजित की गयी जिसमें वाहन की गति सीमित रखकर संचालित किये जाने का संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया गया ।
जनपद के विभिन्न स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित छात्रों को 01 दिन का ट्रैफिक / सीपीयू इन्सपेक्टर बनाया गया ।
विभिन्न व्यापिक प्रतिष्ठानों में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी ।
व्यवसायिक वाहनों के चालकों / परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया ।
शहर के समस्त विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा आयोजित निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आमन्त्रित किया गया लगभग 100-100 छात्रों के निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्राप्त हुए ।
ट्रक / बस / टैक्सी चालकों तथा यूनियन के प्रधानों के साथ सहसपुर / सेलाकुई / विधानसभा टैक्सी स्टैण्ड, दीनदयाल उपाध्याय पार्क तहसील चौक, ट्रासपोर्ट नगर, मसूरी डाईवर्जन, बल्लुपुर चौक पर भिन्न- भिन्न तिथियों में गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।
सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सुरक्षा उपायों के क्रम में हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करनें के सम्बन्ध में विभिन्न तिराहों / चौराहों पर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया ।
सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु वाहन चालकों / परिचालकों / अन्य व्यक्तियों को इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सकों के साथ आईएसबीटी चिकित्सक द्वारा फस्ट एड सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी ।
जनपद पुलिस का भरसक प्रयास है कि सड़क सम्बंधी नियमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी का प्रचार – प्रसार किया जाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के अभिभाषण के उपरान्त सड़क सुरक्षा माह में मुख्य अतिथि निदेशक यातायात महोदय द्वारा सराहनीय योगदान देने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करनें वाले निम्नवत को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया –
स्लोगन प्रतियोगिता (Slogan Competition)
प्रथम स्थान – Jessica Kaur, SGRR School Race corce, Class- IXth, द्वितीय स्थान- Vaibhavi, St. Joseps School
Class- 8thतृतीय स्थान- Gurman Kaur Sahni, St. Joseps School Class-8th
निबन्ध प्रतियोगिता (Essay Competition)
प्रथम स्थान- Arisha Sati, St. Thomas College,Class-11th द्वितीय स्थान- Sahil Mehta, Sanatan Dharm Inter College Dehradun, Class- 10th तृतीय स्थान – Pratyaksh Sharma, St. Thomas College, class-8th
पेंटिंग प्रतियोगिता (Painting Competition)
प्रथम स्थान- Jahnavi Saklani, SGRR School Race corce, Class- 9th द्वितीय स्थान- Nandini Nauriyal, St. Thomas College, Class- 9th तृतीय स्थान – Kashish Ansari, SGRR School Race corce class-11th
स्लो रेस में प्रथम / द्वितीय / तृतीय आने वाले वाहन चालक
- प्रथम स्थान – फरीद खान निवासी टर्नर रोड देहरादून
- द्वितीय स्थान – प्रणव जोशी निवासी नकरोंदा हर्रावाला देहरादून
- तृतीय स्थान – सौरभ चौहान निवासी करनपुर देहरादून
सामाजिक कार्यकर्ता - Ishita Maikhuri (Shradhanjali Trust)
- Dr. Tejender Nath Jawhar, Member Special juvenile Uttarakhand Police Unit
- श्री उमेश्वर सिंह रावत, PLV जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
- Avinash Kumar Singh, District Youth Officer Dehradun
- Mr. Pravesh Singh Bajwal, APA Dehradun
- Dr. Naveen Singhal, Chief Proctor, DIT University
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस / होमगार्ड / पीआरडी कर्मी - हे0कां0 लक्ष्मण सिंह (यातायात)
- हे0कां0 सुभाष (सीपीयू)
- हे0कां0 गगन (सीपीयू)
- हे0कां0 सहदेव (यातायात)
- म0कां0 297 सुषमा (यातायात)
- म0कां0 942 आरती (यातायात)
- म0कां0 211 कविता (यातायात)
- म0कां0 334 सरिता (यातायात)
- कां0 544 भरत (यातायात)
- कां0 735 प्रवीण (यातायात)
- कां0 1200 मनोज (यातायात)
- कां0 394 कादिर (सीपीयू)
- कां0 744 धर्मेन्द्र (यातायात)
होमगार्ड - हे0गा0 1259 शैलेन्द्र पाल
- हे0गा0 1227 सुरेश
- हे0गा0 1837 पीयूष
- हो0गा0 1195 करण
- हो0गा0 1254 चन्द्रप्रकाश
- हो0गा0 1161 कोमल
- हो0गा0 विकास चौधरी
- हो0गा0 राजेश बिष्ट
- हो0गा0 विनोद रावत
- हो0गा0 1280 वरुण
- हो0गा0 विपुल
- हो0गा0 आनन्द नेगी
- हो0गा0 मदन नेगी
- हो0गा0 मौ0 इस्माईल
- हो0गा0 शेर सिंह
- म0हो0गा0 1592 अनिता रानी
- म0हो0गा0 1609 सारिका पाल
- म0हो0गा0 1572 निधि यादव
- म0हो0गा0 1631 निर्मला
- म0हो0गा0 1567 कविता पंवार
पीआरडी - पीआरडी अंकित
- पीआरडी राजन धीमान
- पीआरडी साद्दिकुल
- पीआरडी मेहरबान अली
- पीआरडी जितेन्द्र जोशी
- पीआरडी राहुल
- पीआरडी सरविन्द
One Day Junior Traffic Inspector - प्रांजल कक्षा – 11 पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून (CPU Inspector ) 2.अभय थपलियाल कक्षा – 8 पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून (Traffic Inspector )
Good Samaritan - संदीप विरमानी पुत्र स्व0 श्री हरवंश लाल विरमानी निवासी हनुमंतपुरम गली नं0 04 गंगा नगर
- राजा भंडारी पुत्र हरिन्द्र भण्डारी निवासी सरवाहरा नगर हरिद्वारा मार्ग ऋषिकेश
- मनीषा कोहली पुत्री कस्तुरी लाल कोहली निवासी कालरा भवन हरिद्वार मार्ग ऋषिकेश
- पवन पुत्र राजेन्द्र निवासी देहरादून
- नूरदीन पुत्र जमील निवासी चन्द्रशेखर नगर
- राजेश चन्द्र रमोला पुत्र गिरीश चन्द्र रमोला निवासी चन्द्रशेखर नगर भैरव मंदिर के पास ऋषिकेश
- मनोज कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी चनद्रशेखर नगर ऋषिकेश
- बलदेव राज पुत्र श्री जोगेन्द्र पाल निवासी पित्थुवाला शिमला बाईपास रोड देहरादून
Red FM - RJ Vijay Solanki
- RJ Sarim Subzwari
YI India - Archit Dawar
- Jamanbir Singh
- Ankit Lamba
- Uday Nanda
- Parv Mittal
- Kunal Puri
कार्यक्रम के अंत में श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा विषय हो गया है जिसको एक सप्ताह के अन्दर अथवा एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है । रोड एक्सीडिंट के सर्वे के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्रालय का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करना है । इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी कि यातायात पुलिस को तिराहे / चौराहे पर ड्यूटी करते समय उनका मनोबल बढाते रहें ।
“सड़क सुरक्षा माह” के दौरान आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ साथ अपनी व दूसरो की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया है:एसएसपी देहरादून
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…