
लालकुआं– आप के विधानसभा प्रभारी सेवानिवृत्त इंजीनियर चंद्रशेखर पांडेय ने कहा है की आम आदमी पार्टी भाजपा को छः महीने का समय देगी इसमें काम नहीं हुआ तो आप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगें, उन्होंने कहा राज्य में बिजली कटौती, पानी को लेकर गंभीर हालत है लेकिन भाजपा नेता सिर्फ बयानबाजी व सोसल मीडिया में वाहवाही लूट रहे हैं, वह कहते हैं सरकार कह रही है साठ साल बाद दोनों पति पत्नी को पेंशन देंगे वहीं गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पेंशन उनको ही मिलेगी जिनके बच्चे नाबालिक होंगे जो समझ से परे है, उन्होंने कहा साठ साल में किसके बच्चे नाबालिक होंगे ये कोन इनसे कहेगा जो हास्यास्पद स्थिति है, वह कहते हैं आप उत्तराखंड सरकार को छः महीने का समय देगी फिर हल्ला बोल होगा! जनता का उत्तराखंड बनाने के लिए ‘आप’ संघर्ष करेगी।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO