अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था गैर जमानती वारेंट
पुलिस से बचने के लिए अलग अलग नामों से लगातार ठिकाने बदलकर छिप रही थी अभियुक्ता
कोतवाली मसूरी
मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने तथा लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज दिनांक 19-02.2024 को राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी, तथा अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे, परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।*नाम नाम व पता वारंटी* 1- बबीता नौटियाल पत्नी श्री टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लण्ढौर, हाल – निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, जनपद देहरादून। *धारा – 138 NI ACT**पुलिस टीम*1- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी, कोतवाली मसूरी2- म0उ0नि0 ज्योति पंवार 3- कां0 1171 सुनील कुमार
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…