Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

किट्टी के नाम पर कई लोगो से ठगी कर विगत 05 वर्षो से फरार चल रही अभियुक्ता चढ़ी दून पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें -

अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा जारी किया गया था गैर जमानती वारेंट

पुलिस से बचने के लिए अलग अलग नामों से लगातार ठिकाने बदलकर छिप रही थी अभियुक्ता

कोतवाली मसूरी

मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने तथा लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय सी0जे0एम0 से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज दिनांक 19-02.2024 को राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी, तथा अभियुक्ता के विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे, परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।*नाम नाम व पता वारंटी* 1- बबीता नौटियाल पत्नी श्री टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लण्ढौर, हाल – निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, जनपद देहरादून। *धारा – 138 NI ACT**पुलिस टीम*1- प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी, कोतवाली मसूरी2- म0उ0नि0 ज्योति पंवार 3- कां0 1171 सुनील कुमार

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

Ad
Ad
Ad
Ad