मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) सम्पन्न
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत 28.15 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही विजिटर सेन्टर, ड्राइवरों के लिए वेटिंग हॉल, मंदिर परिसर में पूर्व निर्मित पुल के अतिरिक्त एक ओर पैदल सेतु के निर्माण के कार्य को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में प्र0 वि0 द्वारा प्रस्तावित कार्यों हेतु मैसर्स फॉर कन्सलटेंट प्रा0 लि0 के माध्यम डीपीआर गठित करायी गई है।
बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…