Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज़ :–बिंदुखत्ता राजस्व गांव के लिए जनता उतरी सड़को पर! पढ़ें लालकुआं अपडेट… देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

लालकुआं। स्थानीय विधायक की वादाखिलाफी के खिलाफ इंडिया एलाइंस के लोगों ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग को समय पर पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को वनाधिकार कानून का शिगूफा देकर गुमराह करने में लगे हैं जबकि एक बार भी उन्होंने राजस्व गांव की मांग को सदन में जोरदार तरीके से नहीं उठाया।

कांग्रेस और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भाजपा को जमकर गलियाया और देश को धर्म के नाम पर तोड़ने का आरोप लगाया।

बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने सहित दस सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। इससे पूर्व जोरदार सभा और शहर में रैली भी निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

सभा को पूर्व सीएम हरीश रावत ने संबोधित करते हुए कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में नगरपालिका दी थी जिसका विरोध किया गया और राजस्व गांव का वादा कर लालकुआं सीट से चुनाव जीतने वाले अब कहां गए ? उन्होंने कहा जनता राजस्व गांव चाहती है इससे कम में कोई समझौता नहीं करेगी।

उन्होंने कहा विधानसभा का सत्र चलेगा तो कांग्रेस नेता बिंदुखत्ता को लेकर धरना देंगे। उन्होंने कहा भाजपा गरीबों को उजाड़ना चाहती है और पूंजीपतियों को बसाना चाहती है इसलिए जनता भाजपा को उखाड़ फेंकना अपना कर्तव्य समझें। उन्होंने कहा बिंदुखत्ता की जनता की मांग जायज है इसलिए सरकार समय रहते अपना वादा निभाए।

नेता प्रतिपक्ष भुवन कापरी ने कहा भाजपा बुलडोजर संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा गरीबों को राशन देकर रोजगार छीन रही है। उन्होंने कहा बिंदुखत्ता की जनता से भाजपा प्रत्याशी राजस्व गांव का वादा करते रहे लेकिन अब तक सांसद और विधायक के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है जो दुखद है। उन्होंने कहा कांग्रेस इसके लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

सीपीआईएमएल के राज्य सचिव इंद्रेश मैखुरी ने गंभीर आरोप लगाते कहा पूरे देश में बुलडोजर लेकर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है और अमीरों के लिए रेड कार्पेट बिछाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा वह कांग्रेस के मंच पर आज इसलिए आए हैं कि राष्ट्र स्तरीय समिति बनी है कि हर हाल में भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा भाजपा ने इस देश को कुछ पूंजीपतियों के हवाले कर दिया है।

धारचूला के विधायक हरीश धामी ने कहा बिन्दुखत्ता के लोग राजस्व गांव के लिए आजादी के बाद से मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक जनता को कोरे सपने दिखाए जाते रहे हैं जो लोकतंत्र में जनता का अपमान है। उन्होंने कहा बिंदुखत्ता मिनी उतराखंड है इसके वजूद पर बात होगी तो पूरा उत्तराखंड सड़कों पर उतरकर दिल्ली सरकार तक को हिला देगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा जनता को विकास का लाभ मिले इसके लिए कांग्रेस ने नगरपालिका परिषद बनाया था जिसका विरोधियों ने दुष्प्रचार किया और पालिका परिषद को वापस करवा दिया था। उन्होंने कहा तब भाजपा के लोग राजस्व गांव की बात करके जनता को भड़का रहे थे लेकिन अब उजाड़ने का फरमान सुनने को मिल रहा है जो भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। उन्होंने कहा राजस्व गांव की लडाई में वह जनता के साथ हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा बिंदुखत्ता की जनता को राजस्व गांव दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने इसे नगरपालिका परिषद बनाया था तब भाजपा ने राजस्व गांव के लिए लोगों को गुमराह करके पालिका को वापस करवाया था।

सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता ने कहा जनता को राजस्व गांव चाहिए और तटबंध चाहिए जिससे जनता को हर साल की आपदा से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

सभा में कामरेड विमला पाल ने कहा बिंदुखत्ता को चुनाव से पूर्व राजस्व गांव बनाया जाना चाहिए। उनको बोलने के दौरान कांग्रेस संचालक ने बोलने से जब रोकना चाहा तो वह भड़क गईं और जनता से पूछने लगी बोलूं या नहीं मुझे बोलने से रोक रहे हैं ? जनता बोली बोलो तब संचालक का चेहरा देखने काबिल था!

किसान आंदोलन से जुड़े भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि जब तक राजस्व गांव नहीं बनता जनता चुप नहीं बैठेगी।

काॅग्रेसी नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने कहा कि भाजपा ने बिंदुखत्ता की जनता को गुमराह करने का काम किया है

इस अवसर पर हरेंद्र बोरा, राजेंद्र खनवाल, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, सतीश नैनवाल, इंदर सिंह पनेरी, आइसा के धीरज, एडवोकेट दुर्गा सिंह मेहता, मन्नू तुलेडा, रमेश कुमार, गुरदयाल मेहरा, बीना जोशी, पुष्कर दानू, बलवंत दानू, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

इधर भाजपा नेता इस रैली को कांग्रेस और भाकपा माले की खींज रैली देते हुए कहते हैं कि जो नगरपालिका विरोधी थे वह भी आज भाजपा की डर से कांग्रेस के पिछलग्गू साबित हुए हैं जिससे साफ होता है कि भाजपा को रोकने के लिए ये दल कितना गिर सकते हैं भाजपा नेता सीएस पाण्डेय ने कहा है भाजपा ही बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाएगी! उन्होंने कहा जब कांग्रेस की सरकार थी तब क्यों नहीं राजस्व गांव बनाया गया आज जब भाजपा विकास के नए आयाम स्थापित करने जा रही है तो सभी सांपनाथ नागनाथ एकजुट हो रहे हैं।

उन्होंने कहा आज जनता कम कांग्रेस के नेता और भाकपा माले कार्यकर्ताओं की भीड़ थी जिससे साफ हो गया है कि हजारों से जीतने वाले सैकड़ों की भीड़ जमा नहीं कर सके।

इधर भाजपा मंडल ओबीसी मोर्चा ने रैली को भाजपा विरोधी दल का मेला बताया।

Ad
Ad
Ad
Ad