रामनगर (नैनीताल)-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सोमवार 25 अप्रैल से शुरू होगा। इस वर्ष 12 लाख 95 हजार 931 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। मूल्यांकन के लिए 30 केंद्र बनाए गए हैं। एक हजार परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन कार्य नौ मई तक चलेगा।उत्तराखंड बोर्ड के सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की 747156, इंटरमीडिएट में 548775 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। परीक्षकों को हाईस्कूल की एक उत्तर पुस्तिका जांचने पर 10 रुपए और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका जांचने पर 14 रुपए मिलेंगे। प्रत्येक परीक्षक प्रति दिन हाईस्कूल की 40 और इंटरमीडिएट की 30 उत्तर पुस्तिका जांचेंगे।
जिले में तीन केंद्र बनाए गए:-
हल्द्वानी। जनपद में जीआईसी रामनगर, एमबी इंटर कॉलेज और जीजीआईसी हल्द्वानी को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। सीईओ केएस रावत ने बताया कि सोमवार सुबह मूल्यांकन शुरू होने से पहले तीनों केंद्रों पर परीक्षकों की ट्रेनिंग होगी। सुबह 9:30 बजे से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन कार्य चलेगा। एक टेबल में 10 से 12 परीक्षक बैठेंगे। सभी परीक्षकों के मोबाइल पहले ही जमा करा लिए जाएंगे। परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य समाप्त होने तक परिसर में ही मौजूद रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना