


लालकुआं/नैनीताल। नैनीताल दुग्ध संघ के चुनाव में मुकेश बोरा ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज हासिल कर विपक्ष को उसी की भाषा में जवाब दिया है।
मुकेश बोरा की जीत से खत्ता क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल कर मुकेश बोरा ने कहा है कि वह दुग्ध उत्पादक हित में धरातल पर कार्य को प्राथमिकता देंगे और हर उत्पादक की धरातल पर समस्या हल होगी।
मुकेश बोरा को भाजपा ज़िला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय नेताओं तथा स्थानीय गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वह संघ को नई दिशा में लेजाने का प्रयास करेंगे जिससे नैनीताल दुग्ध संघ और अधिक प्रगति करे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)