नशा तस्करों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून की रणनीति का फिर दिखा रंग, 02 नशा तस्कर फॅसे दून पुलिस के जाल में
अभियुक्तों के कब्जे से 01 किलोग्राम से अधिक चरस की बरामद
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा अभियान
थाना नेहरू कॉलोनी
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुऐ आकस्मिक चैकिंग के दौरान सीवर प्लांट तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों (एक पुरूष तथा एक महिला) को अवैध मादक पदार्थ *501 ग्राम व 540 ग्राम चरस *(कुल 01 किलो 41 ग्राम)* के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नेहरू कालोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे उक्त चरस को मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दामों में खरीद कर लाए थे, जिसे वे देहरादून में शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा फैक्ट्रीयो में काम करने वाले मजदूरों को बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त से बरामद माल:-
(1)- कुल बरामद अवैध चरस- 01 किलो 41 ग्राम
(2)- मोटरसाइकिल नंबर – यू0के0-07-डीएक्स-5189
नाम पता अभियुक्त:-
1- शौकीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष।
2- सुभाना पत्नी नवाब निवासी ग्राम जसमोर थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।
पुलिस टीम :-
(1)- उ0नि0 दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी बाईपास
(2)- हे0कानि0 राजमोहन खत्री
(3)- कानि0 नितिन सैनी
(4)- म0कानि0 निशू
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…