लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू करते हुए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है।इस लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल किये हैं। इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं।तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है।माला राज्यलक्ष्मी शाह , अजय भट्ट ,अजय टम्टा को चुनावी मैदान में उतारा है।आपको बताते चलें कि भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी की पहली लिस्ट की घोषणा की गई है। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।बीजेपी ने जो सूची जारी की है, उसमें यूपी की 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, राजस्थान की 15, केरल की 12, असम की 11, तेलंगाना की 9, दिल्ली की 5, उत्तराखंड की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं. वहीं हरियाणा की किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है।
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…