Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सीएम पुष्कर धामी और विधायक हरीश धामी को दे रहे लोग बधाई! पढ़ें बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर खास अपडेट…साथ में पढ़ें पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष ने क्या कहा…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। पूर्व सैनिक संगठन ने कांग्रेस नेता हरीश धामी को भूमिहीनों की आवाज को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने के लिए बधाई दी है साथ ही सीएम पुष्कर धामी सरकार को भी मामले का संज्ञान लेने पर तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है। विधायक समर्थक भी विधायक को बधाई दे रहे हैं।

संगठन के अध्यक्ष खिलाप सिंह दानू ने कहा है बिंदुखत्ता की जनता ने जब जब सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया है तब तब सरकारों को बैकफुट पर आना पड़ा है।

उन्होंने कहा सड़क बिजली पानी रोड पोस्ट ऑफिस इंटर कॉलेज आईटीआई और चमचमाती सडकों चार-चार मंजिली मकानों , गन्ने के कांटे यह सरकारों ने ऐसे ही नहीं दिया, जनता ने सरकार से हमेशा मांग करते हुए और विरोध करते हुए हासिल किया है।

उन्होंने कहा आज कुछ स्वार्थी लोगों को राजस्व गांव की मांग करना अच्छा नही लग रहा है हमारी,कई सालों से , राजस्व गांव की मांग रही है बीच में नगर पालिका बना लोगों को अच्छा नहीं लगा परंतु आज जनता अपनी आवाज उठा रही है सड़क से सदन तक गांव से तहसील तक तो कुछ लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

उन्होंने कहा हम राजस्व गांव की मांग कर रहे हैं विरोध नहीं कर रहे हैं विधायक ने मुख्यमंत्री के सामने पत्र सोपा तो हम उनका स्वागत करते हैं।

हम उनका विरोध नहीं कर रहे हैं हम तो अपनी मांगों को उठा रहे हैं लोकतंत्र में जनता को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है कि नहीं ? धारचूला विधायक हरीश धामी ने विधानसभा के सदन में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का प्रस्ताव रखा हम उनका धन्यवाद करते हैं।

राजस्व गांव की आवाज उठाई वह गलत है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिंदुखत्ता की जनता की आवाज उठाई क्या वह गलत है क्यों कुछ लोगों को गलत लगता है ? इससे तो वन अधिकार कानून 2006 को भी बल मिलेगा।

कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा है बिंदुखत्ता की जनता ने जब सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद की ओर विधायक हरीश धामी ने जोरदार तरीके से मामला सदन में उठाया तब कहीं सीएम पुष्कर धामी ने इसे गंभीरता से लिया इसके लिए विधायक हरीश धामी को बधाई दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज़* बिंदुखत्ता में घर बन रहा रुद्रपुर में दंपत्ति की अज्ञात वाहन से मौत! पढ़ें दुखद समाचार...

उन्होंने कहा विधायक हरीश धामी ने जब आवाज उठाई तब सोई हुई सियासत के कानों में आवाज गूंजी है।

कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने कहा है विधायक हरीश धामी ने जिस तरह से बिंदुखत्ता का मामला सदन में उठाया वह काबिले तारीफ है इसलिए जनता उनको बधाई देती है।

इधर लोगों का कहना है राजस्व गांव को लेकर यहां सियासत तेज हो गई है श्रेय लेने के लिए खींचतान चल रही है। जनता में सीएम पुष्कर धामी और विधायक हरीश धामी के प्रति खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

विधायक समर्थक भी इसे विधायक की पहल कह रहे हैं आज कई लोगों ने विधायक को भी घर जाकर बधाई दी है।

कुल मिलाकर जनता में सीएम पुष्कर धामी और विधायक हरीश धामी की चर्चा तेजी से चल रही है! भाजपा नेता सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई दे रहे हैं तो कांग्रेस नेता विधायक हरीश धामी को बधाई दे रहे हैं।

इसके इतर कुछ लोग विधायक को भी बधाई दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad