Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले शादीशुदा व्यक्ति को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

महिला सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराती दून पुलिस

थाना सहसपुर

दिनांक 02-03-2024 को वादिनी सीमा *(काल्पनिक नाम)* द्वारा थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र बाबत उनकी नाबालिग पुत्री काजल *(काल्पनिक नाम)* उम्र 17 वर्ष को अमन सिद्दिकी नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है ,जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0-57/2024 धारा 363 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया। अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, साथ ही अभियुक्त के गृह जनपद पीलीभीत में स्थानीय निवासियों/मुखवीर के माध्यम से क्षेत्र में जगह-जगह अपहृता की तलाश संबंधी पर्चे/पंपलेट चस्पा किए गए। पुलिस द्वारा किये गए प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमन सिद्दिकी को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिग अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त*

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* अवैध खनन के खिलाफ मंत्री सौरव बहुगुणा ने दिए यह निर्देश! पढ़ें उधमसिंह नगर अपडेट...

1-अमन सिद्दिकी पुत्र शमशूल हसन निवासी ग्राम गुडलिया जाफरपुर, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत, ( उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष*

पुलिस टीम :-*1- उ0नि0 विवेक भण्डारी ।2- हे0का0 333 जितेन्द्र कुमार 3- का0 जीतेन्द्र कुमार, एसओजी देहात

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad