
हल्द्वानी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में आज तहसील हल्द्वानी अंतर्गत स्थित आनंद आश्रम वृद्धआश्रम बजवालपुर रामपुर रोड हल्द्वानी में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वृद्धजनों (80+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को मतदान के दिन दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए वरिष्ठ नागरिकों को घर से मतदान स्थल तक निशुल्क लाने व मतदान के उपरांत घर छोड़ने के लिए वाहन सुविधा एवं सक्षम एप की जानकारी दी।

साथ ही स्वीप नैनीताल की टीम द्वारा वृद्धजनों एवं दिव्यांग जनों को मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में जानकारी दी एवं शिविर में मौजूद समस्त वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।

शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, स्वीप नैनीताल से प्रदीप उपाध्याय, प्रबंधक आनंद आश्रम श्रीमती कनक चंद आदि मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…