*अभियुक्तों के कब्जे से 16.75 ग्राम स्मैक, 02 किलो अवैध गांजा तथा 60 पव्वे देसी शराब बरामद*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
*1- थाना नेहरू कॉलोनी*
*02 किलो अवैध गांजे के साथ 01 नशा तस्कर आया नेहरु कॉलोनी पुलिस की गिरफ्त में
*दिनांक 06/03/2024 को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा बद्रीपुर ट्यूलिप फॉर्म के पास से आकास्मिक चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 02 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त* 1- लव पुत्र मुन्ना लाल0 निवासी लोयाबाद शाहपुर एटा, उत्तर प्रदेश उम्र – 19 वर्ष *बरामद माल* 02 किलो अवैध गांजा*
2- कोतवाली रायवाला*दिनांक 06/03/2024 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रायवाला अग्रेजी ठेके के पास सर्विस रोड से 021 अभियुक्त शुभम शर्मा पुत्र श्री प्रकाश शर्मा निवासी सूरज रामगढ नई बस्ती, खडखडी कोतवाली हरिद्वार, उम्र – 28 वर्ष को 10.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-*शुभम शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी सूरज रामगढ, नई बस्ती, खड़खड़ी, जिला हरिद्वार।*बरामदगी*10.45 ग्राम अवैध स्मैक*3- कोतवाली डोईवाला**06.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा 60 पव्वे देसी शराब के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार* दिनांक 06/02/2024 को कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा पुराने सौंग नदी पुल के पास डोईवाला से चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त शिवशंकर कुमार उर्फ सेट्ठी पुत्र राजकुमार को 6.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा टी-प्वाईन्ट से पहले नकरौंदा, हर्रावाला से 01 अन्य अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र स्व0श्री नरसिंह को 60 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*1- शिवशंकर कुमार उर्फ सेट्ठी पुत्र राजकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला, देहरादून उम्र- 24 वर्ष, *(06.30 ग्राम अवैध स्मैक)*2- ज्ञान सिंह पुत्र स्व0श्री नरसिंह निवासी- मालसी पुलिया के पास हर्रावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून, उम्र 36 वर्ष, *( 60 पव्वे देसी शराब)*
More Stories
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…