Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अभियुक्त द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम पढ़ें खास रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*चोरी की स्कूटी के साथ 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार।*

*घटना का विवरण*

दिनांक 04-03-2024 को वादी मुकेश सूरी पुत्र हरीश कुमार निवासी 208 पटेलनगर, देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि उनकी स्कूटी संख्या UK 07 SX 7413 को दर्शनी गेट से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है, जिस पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 107/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गयी। टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन कर घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-03-2024 की घटना में शामिल अभियुक्त नईम पुत्र शकील निवासी एमडीडीए काँलोनी डालनवाला देहरादून को चोरी की गयी स्कूटी संख्या UK07AX7413 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *पूछताछ का विवरण*

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...

– पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गलत संगत के पड़ने के कारण वह नशा करने का आदि हो गया है, अपने खर्चो की पूर्ति के लिए उसके द्वारा वाहन चोरी की घटना की गई थी, उसके द्वारा ऐसी गाडियां चिन्हित की जाती है, जो घर के बाहर खडी रहती है, अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये उसके द्वारा नम्बर प्लेट छुपा के वाहन का प्रयोग किया जाता है। आज भी वह चोरी की गाड़ी को बेचने के लिये ग्राहको की तलाश में घूम रहा था, पर इन दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप...

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

-1- नईम पुत्र शकील निवासी एमडीडीए काँलोनी डालनवाला देहरादून उम्र-23 वर्ष *बरामदगी का विवरणः-* 1- UK07AX7413 स्कूटी एक्टिवा रंग काला *पुलिस टीम* 01- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी लक्खीबाग, कोतवाली नगर02- उ0नि0 मोहन नेगी 03-का0 1003 मनोज बिष्ट 04-का0 1506 गौरव कुमार

Ad
Ad
Ad
Ad