*किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 442 मकान मालिकों के पुलिस ने किए चालान, 44 लाख 20 हज़ार का किया जुर्माना*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर संपूर्ण जनपद में लगातार व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान*
*अलग- अलग पुलिस टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 4209 लोगों का सत्यापन कर एकत्रित की उनकी व्यक्तिगत जानकारी*
*पुलिस अधिनियम के तहत 176 व्यक्तियों के चालान कर वसूला 62,500/- ₹ का जुर्माना*
*मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 301 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थाने/चौकी में लाकर की गई पूछताछ*
*आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद में संदिग्ध/ बाहरी व्यक्तियों के चिंन्हीकरण के लिये लगातार चलाया जा रहा है सत्यापन अभियान*
आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत पूरे जनपद में संधिक्त/ बाहरी व्यक्तियों को चिन्हित करने के लिये लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। :- एसएसपी देहरादून*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 10/03/2024 की प्रातः दून पुलिस द्वारा संपूर्ण जनपद में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में जनपद पुलिस की अलग- अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों तथा पी0ए0सी0 को साथ लेकर थाना क्षेत्रों में निवासरत किरायेदारों, बाहरी जनपदों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहडी/ ठेली वालों, स्क्रैप डीलर/ कबाड़ियों व अन्य संधिक्त व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। लगभग 06 घंटे तक चले सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर कुल 4209 लोगों के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 442 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 44 लाख 20 हज़ार ₹ का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज ना दिखा पाने पर 301 संधिक्त व्यक्तियों को संबंधित थानों में लाकर उनसे पूछताछ की गई, साथ ही 176 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर 62,500 /- ₹ का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…