बिन्दुखत्ता। सार्थक ने आर्मी स्कूल के बाद अब सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली है। शास्त्री नगर निवासी सार्थक सम्मल ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा देने का कार्य किया है।
सार्थक के पिता किशन सम्मल निवासी शास्तीनगर बिन्दुखत्ता द्वारा बताया गया कि उनके बेटा हिमालयन पब्लिक स्कूल किच्छा में कक्षा 5 का छात्र रहा, आज आये सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम में उनके बेटे द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बताते चलें सार्थक द्वारा विगत दिनों ही आर्मी पब्लिक स्कूल प्रवेश परीक्षा भी पास की थी।
पिता के अनुसार बताया जाता है कि सार्थक बचपन से ही मेधावी है और पढ़ाई में एकाग्र है इसी को देखते हुए हुए उन्होने उसे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
पहली बार में ही सार्थक का चयन आर्मी स्कूल के बाद सैनिक स्कूल हेतू कक्षा 6 मे हूआ है। सार्थक की माता शीतल सम्मल आंगनबाडी कार्यकर्ती है।
उन्होने कहा कि सार्थक द्वारा आर्मी स्कूल प्रवेश परीक्षा के बाद सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके परिवार के लिए गौरव की बात है।
सार्थक के चयन पर सांसद अजय भटट, विधायक डा.मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय, पूर्व नॉट आउट विधायक नवीन चंद्र दुम्का, प्रेस क्लब अध्यक्ष व *दूरगामी नयन* सामाचार पत्र के प्रधान संपादक जीवन जोशी, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, भाजपा नेता बलवन्त सिंह सम्मल, मां हाट कालिका मंदिर अध्यक्ष संतोष सनवाल, देवेन्द्र जग्गी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिवान बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश पन्त , महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष बोरा, पंकज दसोनी समेत उनके कक्षा साथी ऋषभ एवं रुद्राक्ष , बिंदुखेड़ा के समाजिक कार्यकर्ता पान सिंह खत्री आदि ने भी बधाई दी है।
More Stories
चार में से एक मामले में अब्दुल मलिक को मिली बेल! रहना अभी जेल ही पड़ेगा! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दीपम सेठ बने डीजीपी उत्तराखंड! पढ़ें राजधानी अपडेट…
बागजाला में किसान महासभा ने की पंचायत! पढ़ें कब होगा प्रदर्शन…