उत्तरकाशी/देहरादून
सूत्रों की माने तो उत्तराखंड कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है कांग्रेस में रहे
ये दिग्गज वरिष्ठ नेता दो बार के विधायक गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपने सभी दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।पार्टी अध्यक्ष करन महारा क़ो लिखे पत्र मे उन्होंने कहा कि आज दिनांक 15.03.2024 को मै व्यक्तिगत कारणों से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूँ। उत्तरकाशी क्षेत्र के दिग्गज नेता विजयपाल सजवाण जल्द ही अब बीजेपी का दामन थाम सकते है। दूसरी तरफ पुरोला विधानसभा से विधायक रह चुके पूर्व विधायक मालचंद ने भी कांग्रेस पार्टी इस्तीफा दे दिया है।
















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…